क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
पहुँच गये थे शिखरों पर
फिर हम ऐसे बर्बाद से क्यूँ हैं
अपनी बनाई ही तो थी सब राहें
तो हम यूँ गुमराह से क्यूँ हैं
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
पहुँच गये थे शिखरों पर
फिर हम ऐसे बर्बाद से क्यूँ हैं
अपनी बनाई ही तो थी सब राहें
तो हम यूँ गुमराह से क्यूँ हैं
क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
भटक रहा किसी के इंतज़ार में पर
जाता हूँ जिधर सुनसान ही क्यूँ है
सुनने को एक आवाज़ तरस रहा हूँ
सारी राहें वीरान सी क्यूँ है
क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
सबकुछ खोकर है पाया जिसको
वो मंज़िल ही बेकाम सी क्यूँ है
अब तक बस जिसको जाना है मैने
वो मुझसे अंजान सी क्यूँ है
क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
भटक रहा किसी के इंतज़ार में पर
जाता हूँ जिधर सुनसान ही क्यूँ है
सुनने को एक आवाज़ तरस रहा हूँ
सारी राहें वीरान सी क्यूँ है
क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
सबकुछ खोकर है पाया जिसको
वो मंज़िल ही बेकाम सी क्यूँ है
अब तक बस जिसको जाना है मैने
वो मुझसे अंजान सी क्यूँ है
क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है