Saturday, August 29, 2009

Wonder when you’d know

Wonder when you'd know,
I think of you and so,
Under the moonlight I lay,
Thinking of how to say,

In my dreams you be,
Looking ever more pretty,
You come close and I hold you,
Wish someday it be true.

You're near but still far away,
Keep watching you all day though,
Don't have the courage to say,
Wonder when you'd know.

Thursday, August 27, 2009

स्वप्न

दिन आज का है सबसे खूबसूरत अपने लिए,
सपने में ही सही, तुम हमारे पास तो आए...
दिल कहता है इस सपने में जीता रह,
पर क्यों न इसे हकीक़त बनाया जाए...



Saturday, August 22, 2009

तुम्हारी याद आई


आँखें नम हो चली हैं फिर से,
फिर से तुम्हारी याद आई...
बसे हुए हो आँखों में मेरी तुम,
झलक है जबसे दिखलाई..

देखा जो तुमने मुस्कुरा कर,
सारे शिकवे भूल गया हूँ...
दूर भले ही तू मुझसे हो,
मैं न कभी भी दूर गया हूँ...

बात हो गयी है जब तुमसे,
हो गया हूँ हल्का हल्का सा...
हट गया है आँखों के आगे से,
जो था कुछ धूंधलका सा...

फिर भी आँखें नम हो गयी हैं,
फिर भी तुम्हारी याद आई...

Friday, August 14, 2009

इंतजार

अब ख़तम ये मेरी परीक्षा हो,
लम्बा ये बहुत इंतजार हुआ...

की थी इक कोशिश अरसे बाद,
उनसे कुछ बातें कहने की...
लब खामोश रह गए फिर आज,
आदत न गयी चुप रहने की...

इधर उधर की बातें की पर,
वो कह नहीं पाए जो कहना था...
बात की ही क्यूँ आखिर मैंने,
गर मुझे चुप ही रहना था...

डर इस बात का नहीं की उनको,
पा लूँगा या फिर खो दूंगा...
पर खो दिया गर उनको तो मैं,
किसी और का भी हो न सकूँगा...

रात बीत रही मेरी इसी सोच में,
समझा रहा हूँ मैं खुद को...
होता तभी है कुछ भी यहाँ,
होना होता है जब उसको...

वक़्त आये जल्दी ही अपना,
इतनी सी है उससे मेरी दुआ...
अब ख़तम ये मेरी परीक्षा हो,
लम्बा ये बहुत इंतजार हुआ...