सपनो की दुनिया में गया हूँ,
याद आ रहे हैं बीते दिन,
जब रोज शाम क्रिकेट होती थी,
अब देखने का भी वक़्त नहीं है.
क्या दिन थे सुनहरे वो अपने,
खोये ख्वाबों में रहते थे हर पल,
क्या पता था दिन ऐसा आएगा,
जब सोने को इक रात नहीं है.
समय ने फेरा कैसा लिया ये,
सब दूर हो गए हैं हमसे,
बेगानों की बात मत करो,
अपनों का भी साथ नहीं है.
किसे पता था ऊपर चढ़ने का,
होता है इतना बुरा अंजाम,
खो गए हैं शिखरों पर आकर,
कोई भी अपने पास नहीं है.
याद आ रहे हैं बीते दिन,
जब रोज शाम क्रिकेट होती थी,
अब देखने का भी वक़्त नहीं है.
क्या दिन थे सुनहरे वो अपने,
खोये ख्वाबों में रहते थे हर पल,
क्या पता था दिन ऐसा आएगा,
जब सोने को इक रात नहीं है.
समय ने फेरा कैसा लिया ये,
सब दूर हो गए हैं हमसे,
बेगानों की बात मत करो,
अपनों का भी साथ नहीं है.
किसे पता था ऊपर चढ़ने का,
होता है इतना बुरा अंजाम,
खो गए हैं शिखरों पर आकर,
कोई भी अपने पास नहीं है.
2 comments:
बहुत ही सुन्दर भाव है कविता के । शुभकामनायें ।
किसे पता था ऊपर चढ़ने का,
होता है इतना बुरा अंजाम,
खो गए हैं शिखरों पर आकर,
कोई भी अपने पास नहीं है.
bahut khoob..
lekin aisa nahi hai kuch dino ki hi baat hai fir sab kuch mil jaayega..
abhi mehnat se apna lakshya poora karna hai na...
wish you all the best !!
Post a Comment