क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
पहुँच गये थे शिखरों पर
फिर हम ऐसे बर्बाद से क्यूँ हैं
अपनी बनाई ही तो थी सब राहें
तो हम यूँ गुमराह से क्यूँ हैं
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
पहुँच गये थे शिखरों पर
फिर हम ऐसे बर्बाद से क्यूँ हैं
अपनी बनाई ही तो थी सब राहें
तो हम यूँ गुमराह से क्यूँ हैं
क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
भटक रहा किसी के इंतज़ार में पर
जाता हूँ जिधर सुनसान ही क्यूँ है
सुनने को एक आवाज़ तरस रहा हूँ
सारी राहें वीरान सी क्यूँ है
क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
सबकुछ खोकर है पाया जिसको
वो मंज़िल ही बेकाम सी क्यूँ है
अब तक बस जिसको जाना है मैने
वो मुझसे अंजान सी क्यूँ है
क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
भटक रहा किसी के इंतज़ार में पर
जाता हूँ जिधर सुनसान ही क्यूँ है
सुनने को एक आवाज़ तरस रहा हूँ
सारी राहें वीरान सी क्यूँ है
क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
सबकुछ खोकर है पाया जिसको
वो मंज़िल ही बेकाम सी क्यूँ है
अब तक बस जिसको जाना है मैने
वो मुझसे अंजान सी क्यूँ है
क्यूँ परेशान हूँ मैं जिंदगी से और
जिंदगी मुझसे यूँ हैरान सी क्यूँ है
4 comments:
hats off, bahut achchha likha hai, I hope you will put your others writings also.
धन्यवाद अंकुश
जल्दी ही दूसरी कविता प्रेषित करूँगा
पहुँच गये थे शिखरों पर
फिर हम ऐसे बर्बाद से क्यूँ हैं
अपनी बनाई ही तो थी सब राहें
तो हम यूँ गुमराह से क्यूँ हैं
kavita bahut sundar hai shabdon ka chayan aur bhav dono hi tareef ke yogya hain..
agar ye sirf kavita hai fir to theek hai nahi to kahenge
aise khayalon ko aane do
par ghar mat banane do
jeewan ki ye shuaat hai
inko abhi tumhen dena maat hai. sabk baat samhal jaayegi.
manzil zaroor mil jaayegi..
han han bas kavita hi hai... abhi na to shikhar par pahunche hain aur na hi barbaad huye hain.. :P
Post a Comment